IPL 2019: Jonny Bairstow to Jos Butler, overseas players who dominates IPL 12 | वनइंडिया हिंदी

2019-04-05 1

During the IPL match the audience enjoys as much enjoyment and the fans continue to cheer their favorite players for his enthusiasm. This season 5 players has the most runs with the bat. Jonny Bairstow has scored 30 boundaries in this IPL season and is in first place in this list. Jonny Bairstow also scored a magnificent century against Royal Challengers Bangalore.

आईपीएल मैच के दौरान जितने ज्यादा बल्लेबाजो के बल्ले से चौके और छक्के लगते हैं दर्शको को उतना ही ज्यादा आनंद मिलता है और फैन्स उनके उत्साह को बढ़ने के लिए उनको चीयर अप करते रहते हैं. आइये देखते हैं इस सीजन के 5 खिलाड़ी अभीतक जिनके बल्ले से सबसे ज्यादा चौके निकलें हैं. सबसे टॉप पर विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.जॉनी बैरेस्टो ने इस आईपीएल सीजन में 30 चौके लगाये हैं और इस लिस्ट में पहले स्थान पर बने हैं. जॉनी बैरेस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक शानदार शतक भी लगाया ।

#IPL2019 #JonnyBairstow #DavidWarner #PrithviShaw